क्या आपको पता हैं Google आपकी जासूसी किस हद तक करता हैं ?
Table of Contents
क्या आपको पता हैं Google आपकी जासूसी किस हद तक करता हैं ? नहीं पता तो आइये हम आपको बताते है कि Google आप के सारे राज जानता है, आप ये सोच रहे है कि कैसे पता लगाए कि Google आपकी जासूसी कर रहा है या नहीं। तो आइये बताते है हम , और ये भी बताएँगे कि कैसे उसे बंद किया जा सकता हैं।
कैसे पता लगाए कि Google आपकी जासूसी कर रहा है या नहीं
- सबसे पहले आप Google पर जाइये और वहां टाइप कीजिये Ad Google Setting और सर्च कीजिये, फिर जो Ads Setting-Google की लिंक होगी उसे ओपन कीजिये। वहां आपको सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी कि Google कहाँ कहाँ से आपकी जासूसी करता हैं।
इसे कैसे बंद करे
- जब आप पर क्लीक करेंगे तो वहां एक Option देखने को मिल जायेगा, Ad Personalisation Is On इसको आपको ऑफ कर देना है जिससे फ्यूचर में गूगल आपकी Personal Details इकठ्ठा नहीं कर पायेगा।