हाल ही में आपने कही न कही ChatGPT का नाम सुना या पढ़ा या यूट्यूब पर तो जरूर देखा होगा
ChatGPT में chat का मलतब तो सबको पता है लेकिन GPT का मतलब और फुल फॉर्म है Generative Pre-trained Transformer
ChatGPT को इस तरह डेवलप किया है की इसके अंदर इंटरनेट पर उपलब्ध सारा डाटा फीड है और ये एक मशीन लर्निंग बेस्ट चैटबॉट है
इसके working process के बारे में इसकी वेबसाइट पर भी काफी सारी जानकारी दी गई है
इसकी ख़ास बात ये है की ये आपके पूछे गए सवालों को अच्छे से समझने के बाद विस्तार में जवाब देता है
किसी भी तरह के कंटेंट को तैयार करने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है
ChatGPT आपके पूछे गए सवालो का रियल टाइम में आपको जवाब देता है और आपका टाइम बचाता है
आप इसकी मदद से application बना सकते है, books लिख सकते है, video script लिख सकते है, निबंद लिख सकते है और भी बहुत कुछ