WhatsApp Chat के बाद अपने आप गायब हो जायेंगे मैसेज, ये आसान settings करे 

whats app पर आपको कई कमाल के फीचर देखने को मिल जाएंगे जो आपके एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाने में मदद करते है

whats app पर नए नए फीचर आते रहते है जो whatsapp के इस्तेमाल को अगले चरण पर लेकर जाते है

Disappearing Messages एक ऐसा ही whatsapp का फीचर है जो whatsapp में update हुए काफी समय हो गया है

इसके बावजूद काफी लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते और कुछ लोग करते है

whats app में इस फीचर के इसके इस्तेमाल से आपके भेजे हुए मैसेज आपके चूने हुए निस्चित समय में गायब हो जाते है

whats app में ये फीचर ऑफ रहता है उसे करने के लिए इसे ऑन करना होता है

whats app  फीचर को आप एक व्यक्ति या ग्रुप दोनों के लिए इस्तेमाल है|

इस फीचर का इस्तेमाल individual के लिए के लिए आपको पहले उस यूजर की चाट में जाकर यूजर की प्रोफाइल में जाना है यहाँ आपको Disappearing Messages का option दिखाएगा

और ऐसे ही आप Whatsapp group में जाकर कर सकते हो और अपने हिसाब से समय का चयन कर सकते हो