KVS Fee का ऑनलाइन भुगतान और Recipt Download कैसे करें

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम देखेंगे की आप किस प्रकार आप अपने बच्चो की KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan) की फीस घर पर ही कैसे भर सकते है | यदि आप एक पेरेंट्स है या फिर KVS स्टूडेंट है तो आप प्रकार घर पर ही आप KVS की फीस भर सकते हो और साथ ही फीस की रसीद भी डाउनलोड कर सकते हो| अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से|

KVS फीस ऑनलाइन कैसे भरें?

अगर आपको अपनी या अपने बच्चे की KVS fee Online पेमेंट करना है तो आप इन स्टेप को आसानी से फॉलो करके बिना किसी परेशानी के फी भर सकते है।

Step 1. आधिकारिक बैंक की वेबसाइट पर जाना

KVS फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आप सभी KVS की फीस को एकत्रित करने वाले union bank of india की आधिकारिक बैंक की वेबसाइट पर जाए। आपकी सुविद्या के लिए आपको लिंक निचे मिल जाएगा| लेकिन उस पर जाने से पहले और बाकी जानकरी भी अच्छे से पढ़ ले|

Step 2. Student पोर्टल में login करना

जैसे ही आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करोगे आप सीधे union bank of India की फीस भरने वाले पोर्टल पर पहुंच जाओगे जहा आपको अपने बच्चे की (Student unique ID) और जन्म तारीख (DOB) डालना है| इसके बाद आपक्को सही captcha भरना है और Login पर क्लिक करना है|

Step 3. विवरण की जांच

login के बाद आपको आपको अपने बच्चे की जानकारी एवं दी हुई फीस की डिटेल्स को अच्छे से जांचना है आपको कितनी फीस भरनी है ये पता चलेगा ये सुनिश्चित करने के बाद की आप सही फीस भर रहे है आप अपनी email id और mobile number डाल दे|

Step 4. भुगतान विधि का चयन करें

सभी जानकारी जांचने के बाद पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे और पेमेंट करे आप पेमेंट करने के लिए Credit Card, Debit Card, UPI (google pay, phone pay, etc) का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते है | ये बिलकुल सुरक्षित है आप बिना संध्ये इसका इस्तेमाल कर सकते है | वह भुगतान विधि चुनें जो आपके लिए सबसे सुविधाजनक हो।

Click here for online payment

Gift For Your Children

Captcha:

Captcha यहां सुरक्षा का काम करता है, यह सुनिश्चित करता है कि आप इंसान हैं आपको इमेज में लिखे लेटर देख कर बॉक्स में टाइप करने होता है

how to pay kvs fees online payment
KVS Fee online payment Student portal 2023

KV fees receipt download 2022-23

भुगतान सफलता पूर्वक होने के बाद आपको fees receipt download करने का option मिलेगा यहाँ से आप KVS Fees Receipt को pdf formate में Download कर सकते है और यदि आप बाद में KV fees receipt download चाहे तो निचे दिए हुए लिंक पर जाकर कर सकते है|

Click Here for KVS Fees Receipt Download

यदि आप challan दवारा fees भरना कहते है तो वो option भी आपको मिलता है निचे दिए हुए लिंक पर जाकर आप कर सकते है

Click Here for Generate Challan

KVS फीस ऑनलाइन कैसे भरें?

अगर आपको अपनी या अपने बच्चे की KVS fee Online पेमेंट करना है तो आप इन स्टेप को आसानी से फॉलो करके बिना किसी परेशानी के फी भर सकते है।

KVS की Full form क्या है?

KVS की फुल फॉर्म है Kendriya Vidyalaya Sangathan

केवी स्कूल फीस रसीद कैसे डाउनलोड करें?

भुगतान सफलता पूर्वक होने के बाद आपको fees receipt download करने का option मिलेगा यहाँ से आप KVS Fees Receipt को pdf formate में Download कर सकते है और यदि आप बाद में KV fees receipt download चाहे तो निचे दिए हुए लिंक पर जाकर कर सकते है|

Similar Posts