|

Google शीट में टाइमस्टैम्प कैसे इस्तेमाल करें

How to use the time formula in google sheet

 

How to use the time formula in google sheet: हेलो दोस्त इस आर्टिकल में आज आप सीखेंगे की आप कैसे गूगल शीट में टाइम फार्मूला का इस्तेमाल कैसे कर सकते हो जिसे हम टीमस्टम्प भी बोलते है ये बहुत ही जयादा काम आने वाला फार्मूला है जो आपके भी काम आएगा इसके जरिये हम कोई भी डाटा एंट्री का टाइम रिकॉर्ड कर सकते है

गूगल शीट सेटिंग्स / Google sheet settings

तो चलिए देखते है कैसे हम इस फॉर्मूले का इस्ते माल कर सकते है सबसे पहले आप को गूगल शीट में जाना है और और file वाले ऑप्शन में जाकर settings में जाना है इसके बाद आपको calculation पर क्लिक करना है और Iterative calculation को on कर देना है और सेव सेटिंग्स पर क्लिक कर देना है

how to use the time formula in google sheet

 

इसके बाद आपको निचे दिए हुए फॉर्मूले का इस्तेमाल करना है उदहारण के लिए अगर आपको A2 में डाटा एंट्री करने पर B2 में टाइम चाहिए तो ऐसे फार्मूला एंटर करे और  हिसाब से बदल  है

=IFS(A2="","",B2="",NOW(),TRUE,B2)

 

Similar Posts