| | | | |

Blogging के लिए Perfect Topic (Niche) कैसे चुनें ? 

how to choose blog topics | Blogging के लिए Perfect Topic (Niche) कैसे चुनें?

 

how to choose blog topics: क्या आपको पता है, प्रत्येक successful ब्लॉग के पीछे #1 Secret क्या है जो कि उस ब्लॉग के successful होने का कारण बनता है?

Website traffic?

Blog audience?

SEO?

Email List?

नहीं, इनमे से कोई नहीं है…

अपने ब्लॉग और Website के लिए एक  Right और Perfect टॉपिक चुनना ही एक Successful online business सुरु करने की एक कुंजी (Key) है.

यही कारण है कि प्रत्येक Successful वेबसाइट पैसे कमाती है. Successful bloggers एक Perfect टॉपिक पर focus करते हैं, वे सही Audience कि help  करते हैं.

और वे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सही product को बनाते हैं और उसे promote करते हैं. यहआसान है…

अगर आप blogging लिए एक profitable और perfect  टॉपिक (Niche) चुनने के लिए संघर्ष (strugle) कर रहे हैं, तो यह post आपके लिए है,

यहाँ आपको एक profitable ब्लॉग टॉपिक को find करने के लिए कुछ बहतरीन Tips मिल जायेंगे.

क्या आप अपना  blogging टॉपिक choose करने के लिए तेयार हैं? तो चलिए start करते हैं…

how to choose blog topics | एक Perfect blogging Topic चुनने के लिए Easy detailed guide

#1. Research ही कुंजी (Key) है

Research को मैंने लिस्ट में सबसे #1 No. पर रखा है क्यों कि मुझे पता है कि यह कितना important होता है जब हम अपने ब्लॉग के लिए Topic (Niche) choose कर रहे होते हैं.

आपको यह जानना जरुरी है कि कोनसी Niche आपके लिए सही है, आपके interest और market की Demand के अनुसार.

  • किसी niche को केवल इस लिए ना चुनें क्यों कि आप उसके लिए उत्साही  (Passionate) हैं – आपको इसमें success होने में और online पैसे कमाने में मुस्किल होगी.
  • Blogging niche कि Profitability find किये बिना उसे ना चुनें. अगर उस niche की कोई market नहीं है, तो आप उस से कोई लाभदायक (profitable) business नहीं बना सकते हो.

अब आप यह सोच रहे होगे कि यह कैसे करें  Right? तो नीचे 3 steps दिए गए हैं, अपना blogging टॉपिक चुनते समय आप इन्हें follow कर सकते हो.

#1 Get ideas

अपने ब्लॉग या business के लिए संभव (Possible) ideas की एक लिस्ट बनायें. जब आप अपने  mind में ideas find कर रहे हों, तब अपने आप से ये 4 questions पूछें…

  1. Life में आपको किस बारे में सबसे ज्यादा interests और उत्साह (passions) हैं.
  2. आपकी Hobbies क्या हैं?
  3. क्या आपको कोई पिछले work का अनुभव है? जिसे आप अपने business में प्रयोग कर सकते हो.
  4. आप किस प्रकार का business करना चाहते हो? आपका dream business क्या है?

अपने Smartphone में  notepad और memo को open करलें, या एक notebook ले और आपके mind जो कुछ भी ideas आयें उन्हें note करते जाएँ. ऐसा इस लिए क्यों कि लिस्ट में से हम किसी एक best topic को चुन सकते हैं.

#2. लिस्ट में से best 3 से 5 टॉपिक select करें:

उन ideas पर focus करें जिनको आप एक business के रूप में enjoy कर सको. यह याद रखें कि आप इस new कार्य में अपना कीमती समय बिताने जा रहे हैं.

इसलिए एक ऐसा टॉपिक चुनें जिसके बारे में आप really Passionate हों.

अगर आप एक ऐसे टॉपिक को चुनते हो जिसको enjoy नहीं कर सकते, तो आप अपना hard work करने का motivation खो दोगे और उस niche का successful होना बहुत कठिन हो जायेगा.

इस लिए 3 से 5 topics को आप एक paper पर लिख लें जिनमे आप really interested हैं.

#3. अपना Profit निर्धारित करें:

अब इन topics के बारे में बारीकी से जानने का समय है.  यह निर्धारित करें कि जिस टॉपिक को आप choose कर रहे हो उसमे profit कि क्षमता है, या नहीं.

इस बारे में आप अपनी अधिकांश research online कर सकते हैं.

आप अपने competitors के बारे में रिसर्च करें और आप अपने topic से सम्बंधित top blogs को पढ़ सकते हो. और find करें कि क्या किसी blogger ने अपनी income report शेयर की है.

किसी भी Blog niche कि profitability निर्धारित करने के लिए यह सबसे आसान तरीके हैं  .

अब अगर आप अपना कोई भी ब्लॉग topic (niche) चुने, तो इन steps को जरुर follow करें. और यह सुनिश्चित करें कि आपके लिए कोनसी ब्लॉग niche सबसे perfect है |

Step 1: Blog niche से सम्बंधित keyword search करें:

एक विस्तृत टॉपिक के लिए search करें, और साथ ही साथ उस topic के विशिस्ट aspects के बारे में भी सर्च करें |

उदाहरण के लिए आप एक fashion ब्लॉग को ले लीजिये-  आप  “men’s fashion” के लिए keyword research कर सकते हो, “women’s fashion” और  “clothing और accessories” etc.

जब आप इनमे से किसी टॉपिक के बारे में search करोगे तो आपको एक search result page दिखेगा | अब आपको ऐसी websites को देखने कि जरुरत है जो उस topic के लिए Dedicated हैं, और articles जो आपके topic से related हों, blogs और उस टॉपिक से सम्बंधित online businesses. आपने जो टॉपिक search किया है अगर आप उसमे competition find करते हो तब यह really में आपके लिए good news है |

मतलब यह है कि यहाँ पर एक market है, और लोग आपके topic में interested भी हैं और वे आपके product को खरीदने के लिए तैयार हैं |

अगर आप जिस टॉपिक को search करते हो और आपको उस topic से सम्बंधित ज्यादा search results नहीं दिखते हैं, तो यहाँ पर सायद आपके टॉपिक में interest रखने वाले ज्यादा customers नहीं हैं|

Step 2: Extensive keyword research करें:

keyword research करने के लिए Google Keyword Planner, Google Trands, का प्रयोग करें. यह पूरी तरह से free tool है, केवल आपको AdWords के लिए sign up करने की जरूरत है. यहाँ पर फिर से उन्हीं keywords को Google Keyword planner में सर्च करें |

अगर आप इसमे अपने main keyword के लिए 10,000/month searches देखते हैं, और सभी related keywords सहित 50,000 searches monthly होती हैं | तो यह एक अच्छा indicator है. अपना blogging topic (niche) चुनने के लिए |

1. अपने main keyword को search box में लिखें

  1. Get ideas के button पर क्लिक करने के बाद एक नयी window खुलेगी जिसमे आपको आपके keyword के लिए monthly searches दिखाई जाएँगी |
  2. अपने keyword के बारे में और ideas जानने के लिए, Related keywords को देखें…

Step – 3: Amazon पर Research करें:

Amazon.com यह भी एक अच्छा keyword research tool है. यहाँ पर फिर से अपने उन्हीं keywords को सर्च करें और दूसरे keywords भी सर्च करें जो कि आपके ब्लॉग topic से Related हैं|

जब मैंने amazon पर cooking के बारे में सर्च किया, तो यहाँ पर मुझे cooking से सम्बंधित बहुत से results दिखे, और हजारों cooking products भी दिखे. तो यह एक दूसरा indicator है कि cooking business हमारे लिए बहुत अच्छा work करेगा, यह एक अच्छा ब्लॉग topic है|

Step – 4: Affiliate marketing sites:

#1. Affiliate marketing sites पर जाएँ, जैसे clickbank.com यह website खास तोर पर information products के लिए specialize है, जैसे- ebooks. Internet पर दूसरी ऐसी बहुत सी affiliate sites मौजूद हैं.

अपने niche keyword के लिए उनपर search करें अगर यहाँ पर बहुत से affiliate products available हैं, तो इसका मतलब है आपके ब्लॉग के लिए यह एक अच्छा टॉपिक (niche) है|

एक affiliate रूप में आप इन products को अपने ब्लॉग या website पर promote कर सकते हो, और प्रत्येक sell पर एक commission प्राप्त कर सकते हो.

अपने ऑनलाइन business को start करने के लिए यह एक best तरीका है. क्यों कि इसमें आपको अपना product बनाने का इंतजार नहीं करना होता है.

आप दूसरों के products को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर  promote करके online पैसे कमा सकते हो. जब भी कोई visitor उस product को खरीदेगा तो उसमे से आपको एक commission प्राप्त होगी |

#2. क्या यह Blog topic (niche) पैसे कमाता है? (blogging topic)

अपने चुने हुए blogging topic के बारे में जूनून (passion) होना महत्वपूर्ण है |

लेकिन इसके साथ ही एक ऐसी niche को चुनना जिससे आप अच्छी income कर सको, अच्छे पैसे कमा सको यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है|

ज्यादातर bloggers blogging केवल अपनी hobby या अपने passion की वजह से नहीं कर रहे हैं. वे अपनी life में success पाने के लिए और peaceful life जीने के लिए  blogging कर रहे हैं |

इसलिए, आपको अपने आप से यह question करना चाहिए कि आपने जो भी blogging का टॉपिक चुना है क्या बह profitable है, या नहीं? आपके ब्लॉग का उद्देश्य क्या है? online पैसे कमाना या केवल hobby?

एक profitable ब्लॉग बनाते समय इन factors को check करें-

  • आपके Resources क्या हैं?
  • क्या दुसरे bloggers जो कि इस ब्लॉग niche (topic) में हैं, क्या वे income कर रहे हैं?
  • competition कितनी best है?
  • क्या उस niche के लिए कोई affiliate programs या CPA उपलब्ध हैं?
  • क्या इस market में advertisers को आसानी से आकर्षित करना संभव है?

अगर आप यह कहते हो कि आपको एक topic बहुत पसंद है, और आप उस टॉपिक के बारे में रोजाना अपने ब्लॉग पर लिख सकते हो. लेकिन इसमें आप कोई income नहीं कर सकते कोई पैसे नहीं कमा सकते हो. तो फिर अंदाजा लगाइए कि कुछ months बाद आप कहाँ पर होगे?

इसलिए अगर profitable topic कि बात है, फिर हमारे साथ ऐसा होता है कि, हम जिस topic को पसंद करते हैं, उसमे profit नहीं होता है, और जिस topic में profit होता है, उसके बारे में हमें लिखना पसंद नहीं होता है.

इस लिए में यहाँ पर आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ जिससे आप यह निर्धारित कर पाओगे कि जो niche topic आप चुनने जा रहे हो वह आपके लिए profitable सावित होगा या नहीं|

#3. क्या आपकी Niche के लिए कोई Affiliate Products/Services उपलब्ध हैं?

आपको यह check करने कि जरूरत है कि आपकी ब्लॉग niche के लिए कोई affiliate scheme मौजूद है. यह आप कुछ plugins की सहायता से check कर सकते हो.

अगर आपके mind में कोई specific plugin है तो आप उन विक्रेताओं की website पर जा कर check कर सकते हो. जब आप website को visit करोगे तो आपको में menu में option दिखेंगे जैसे- “Affiliate program” और “partners”. निचे कुछ websites दी गयी हैं उन्हें visit करके आप check कर sakte हो.

  • BlueHost- bluehost.com website को visit करके आप देख सकते हो कि वहां पर उनका एक affiliate program उपलब्ध है. affiliate कि link पर क्लिक करके आप उनका affiliate program join कर सकते हो |
  • Thrive themes- thrivethemes.com website को visit करने के बाद Page के सबसे निचे आप देख सकते हो कि वहां पर एक affiliate कि link दी गयी है, जिसपर क्लिक करके आप उनके affiliate program को join कर सकते हो|
  • Amazon Affiliate- Amazon के इस Affiliate link के जरिये आप अमेज़न के affiliate program को join कर सकते है |
  • Flipkart Affiliate- Flipkart के इस Affiliate link के जरिये आप Flipkart के affiliate program को join कर सकते है |

सामान्य search के लिए आप affiliate marketplace की websites पर जा सकते हैं. affiliate marketing कि बहुत websites हैं जैसे- Clickbank, ShareASale, और JVZoo इत्यादि |

अगर लोग आपकी niche में पैसे कमा रहे हैं तो यह जाहिर सी बात है कि यहाँ एक अच्छी profitable market है |

  • अपने blogging topic से सम्बंधित top blogs को find करें और check करें.
  • Top blogs को यह देखने के लिए check करें कि, वे कैसे और किस प्रकार से Online पैसे कमा रहे हैं |

#4. Tools जो niche research में सहायता करेंगे: (Blogging topic)

Niche टॉपिक चुनने में सहायता करने के लिए नीचे कुछ useful tools दिए गए हैं जिन्हें आप अपने ब्लॉग टॉपिक को search करते समय प्रयोग कर सकते हैं|

  • SEMrush: Niche rasearch के अलावा आप इस tool को new ब्लॉग पोस्ट ideas के लिए भी प्रयोग कर सकते हो. यह tool आपको आपके competitors के बारे में जानकारी करने के लिए allow करता है. जैसे- कि वो किस keyword के लिए rank कर रहे हैं इत्यादि|
  • Long Tail Pro: आप इस tool में जितने भी चाहें keywords को add कर सकते हैं और सर्च कर सकते हैं best keywords को find करने के लिए filters को set करें|
  • Google Keyword Planner: यह पूरी तरह से फ्री है, यह Google Adwords का एक हिस्सा है जो कि keyword research करने के लिए अनुमति देता है|
  • Google Trends: किसी keyword की popularity जानने के लिए आप Google Rrends का प्रयोग कर सकते हो जो कि विल्कुल free है|

एक note बनायें जिसमे लिखें आप किस टॉपिक के बारे में passionate हैं, ऐसा करना आपके लिए काफी अच्छा सावित होगा|

#5. Competitors की छान-बीन (Analysis) करें

अगर आप एक Online business कर रहे हो तो सायद आप अपने business के लिए संभावित customers के लिए research करने में अपने काफी समय spend करते होगे|

लेकिन अगर आप अपनी niche में No.1 बनना चाहते हो. तो आप को अपना समय अपने competitors के बारे में research करने में भी spend करना चाहिए |

ऐसा इस लिए क्यों कि competitors आपके लिए जानकारी का एक बहुत ही अच्छा जरिया हो सकते हैं . जिन से आप अपने business के बारे में काफी कुछ सीख सकते हो. जोकि आपकी website या ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद सावित हो सकता है|

आपको अपनी ब्लॉग niche से सम्बंधित authoritative blogs और websites को check करना चाहिए| और यह भी research करनी चाहिए कि आपके competitors कैसे content publish कर रहे हैं. और किस तरह से वे ज्यादा profit कर रहे हैं|

अपने competitors को find करने का एक आसान सा तरीका यह है कि आप अपने main keyword को Google में search करें, और देखें कि कितनी sites आपके keyword को target कर रही हैं|

इससे आपको कुछ sites के बारे में पता लगेगा जो आपकी competition में हैं उनकी आप जाँच कर सकते हो और उनसे अपने ब्लॉग के लिए कुछ ideas ले सकते हो |

लेकिन यह सब करने में बहुत समय लगता है, Right?

लेकिन कुछ अच्छे tools कि सहायता से आप अपने competitors के बारे में आसानी से research कर सकते हैं (इस post में मेने ऊपर कुछ best tools के बारे में बात की है जिन्हें आप use कर सकते हो)

निचे कुछ useful tools दिए गए हैं जिन्हें आप niche research और competiror के बारे में research करते समय प्रयोग कर सकते हैं

अगर आप blogging के में new हो तो में समझ सकता हूँ कि एक सही और profitable ब्लॉग topic चुनने में काफी कठिनाईयां आती हैं और बहुत work करना पड़ता है जब हम एक right ब्लॉग niche choose कर पाते हैं.

इसी लिए मेने इस detailed guide को आपके लिए create किया. में उम्मीद करता हूँ कि इस guide कि सहायता से आप अपने ब्लॉग के लिए एक right और profitable niche टॉपिक चुन सकते हो.

अगर आपको यह Article कैसा लगा comments में जरुर बताएं, और साथ ही आप यही भी बता सकते है की आपको और किस टॉपिक पर Artical चाहिए अगर पसंद आया हो तो अपने friends के साथ share जरुर करें.

Love for all friends and Happy blogging..!😉

Similar Posts