|

Cpanel में wordpress कैसे इनस्टॉल करें / How to install wordpress in cpanel

How to install wordpress in cpanel

Cpanel में wordpress कैसे इनस्टॉल करें

 

How to install WordPress in Cpanel: हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल की मदत से यह जानेगे की हम Cpanel में wordpress कैसे इनस्टॉल करें | इसके लिए हमे पहले एक होस्टिंग लेनी पड़ेगी वो कहे आप फ्री होस्टिंग इस्तेमाल करो या कोई भी होस्टिंग खरीदो जिसमे आपको Cpanel का फीचर आपको मिले | Cpenel के जरिये कोई भी वेबसाइट होस्ट करना और भी आसान हो जाता है और इसके साथ ही वर्डप्रेस के जरिये वेबसाइट बबनाना और बह आसान होता है इसके साथ साथ हम भी आपकी मदत करते है और अपना अनुभव साझा करते है  ताकि आपका काम और आसान हो सके और आप नहीं नहीं चीजे सिख सके तो चलिए सुरु करते है

Install WordPress in Cpanel: सबसे पहले आपको अपने Cpanel  में लॉगिन करना है उसके बाद आपको Softaculous App Installer में जाना है इसके बाद आपको या तो सीधे वर्डप्रेस का ऑप्शन दिखेगा या लेफ्ट साइड में केटेगरी मेनू में Blogs का ऑप्शन देखेगा उसपर जाने के बाद आपको वर्डप्रेस दिखेगा जैसा की आपको निचे वर्डप्रेस पर क्लिक करोगे आपको इनस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है

how to install wordpress in cpanel

इनस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको दिए गए सेटिंग्स के ऑप्शन का चयन करना पड़ेगा

  1. Choose Protocol: इस ऑप्शन में आपको http://, http://www. , https://, https://www. का चयन करना होता है | आप इसको अपनी वेबसाइट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है और ये जयादातर https://www. होता है जिससे अगर आपके पास SSL सर्टिफिकेट है तो आपकी वेबसाइट सिक्योर हो जायगी क्यों की अगर आपकी वेबसाइट पर कोई भी ट्रांजेक्शन होती है तो ये होना ही चाहिए |
  2. Choose Domain: अगर आपके cpanel में एक से जयादा डोमेन जुड़े हुए है तो आपको डोमेन सेलेक्ट करना है जिस भी डोमेन पर आप वेऑडप्रेसस इनस्टॉल करना चाहते हो|
  3. In Directory: अगर आप सिर्फ अपने डोमेन पर वेबसाइट बनाना कहते है और साथ में कोई नाम नहीं जोड़ना चाहते तो आपको इसे खाली छोड़ना होगा
  4. Site Name: आपको अपनी साइट का नाम ऐड करना है जिस भी नाम से आपकी वेबसाइट बनाना चाहते है
  5. Site Description: इस ऑप्शन में आप साइट की शार्ट डिस्क्रिप्शन ऐड कर सकते है जैसे टैगलाइन etc
  6. को बह सेलेक्ट कर सकते है |

इसके बाद आप निचे दिए गए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे आप देखेंगे की आपका वर्डप्रेस इनस्टॉल होने लगेगा और इसे पूरा होने दे

Similar Posts