|

इंटरनेट स्पीड का परीक्षण कैसे करें (How to test internet speed online)

इंटरनेट स्पीड का परीक्षण कैसे करें

internet speed का परिक्षण आप यहाँ भी उपर दिए हुए Start के button को दबा कर भी कर सकते है और दोबारा टेस्ट करने के लिए पेज को refresh करे और इसके अलावा भी और काफी तरीके है जिनके बारे में इनके बताया गया है

(How to test internet speed online)

इंटरनेट स्पीड का परीक्षण कैसे करें (How to test internet speed online): दोस्तों आज कल सारा काम ऑनलाइन हो गया है ऑनलाइन काम हम चाहे मोबाइल से करे या कंप्यूटर से  एक चीज जो सबसे जयादा जरुरी है | वो है इंटरनेट, क्योकि कोई भी ऑनलाइन काम इंटरनेट के बिना नहीं हो सकता इसीलिए ऑनलाइन काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना अनिवार्य है तभी आप कोई भी ऑनलाइन काम कर सकते है| इसके साथ एक और चीज है जो है इंटरनेट स्पीड

क्योकि सिर्फ इंटरनेट होना काफी नहीं है इंटरनेट तेज भी होना चाहिए क्योकि ये सीधा सीधा आपके काम पर असर डालता है अगर आपका इंटरनेट तेज होगा तो आपका काम भी तेजी से होगा और अगर आपका  इंटरनेट कनेक्शन धीमा है तो आपके काम की गति भी धीमी हो जायेगी|

अब आपको कैसे पता चलेगा की आपके इंटरनेट की स्पीड तेज है या धीमी है | तो इसी चीज का सलूशन लेकर हम ये आर्टिकल आपके साथ साझा कर रहे है| जैसे मार्किट में इंटरनेट प्रदान करने के लिये बहुत सी कम्पनिया है वैसे ही इंटरनेट स्पीड की जानकारी देने के लिए भी मार्किट में बहुत सारी वेबसाइट है| तो चलिए हम एक एक करके सभी वेबसाइट के बारे में जानते है और देखते है की वो कैसे इंटरनेट की स्पीड की जानकारी देती है|

1. इंटरनेट स्पीड टेस्ट गूगल  (Internet Speed Test Google)

इंटरनेट स्पीड टेस्ट गूगल आप जैसे ही गूगल में टाइप करके सर्च करोगे वैसे ही आपके सामने कुछ ऐसा रिजल्ट आ जायगे जैसा निचे दिखाया गया है

How to test internet speed online

इसके बाद आपको RUN SPEED TEST वाले बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिमे आपको दोनों इंटरनेट स्पीड दिखाया जाएगा डाउनलोडिंग और अपलोडिंग कुछ इस तरहे|

स्पीड टेस्ट

इसके साथ साथ आप गूगल की वेबसाइट पर भी जाकर इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हो जो है https://projectstream.google.com/speedtest

इस वेबसाइट पर जाकर आप CHECK NOW पर क्लिक करे और ये आपकी इंटरनेट स्पीड बता देगा कुछ इस तरहे

 

2. ओकला स्पीड टेस्ट (ookla speed test)

इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के लिए मार्किट एक और वेबसाइट काफी परचलित है  जिसका नाम है ookla, आप गूगल पर सर्च करके या डायरेक्ट https://www.speedtest.net/ इस वेबसाइट पर जाकर अपनी इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर सकते हो | आप  डाउनलोडिंग और अपलोडिंग दोनों स्पीड टेस्ट कर सकते हो इसके लिए आपको पहले वेबसाइट पर जाना है और GO के बटन को दबाना है | और आपकी इंटरनेट की स्पीट आप दिखने लगेगी कुछ इस तरहे | इसे आप मोबाइल डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते है|

3. फ़ास्ट (fast.com)

एक और वेबसाइट जिससे आप अपनी इनटरनेट की स्पीड चेक कर सकते है जो की काफी अछि वेबसाइट है जो की अच्छे से आपको इंटरनेट स्पीड बताती है आपको सिर्फ वेबसाइट पर जाना है और इंटरनेट स्पीड टेस्ट सुरु हो जायेगा कुछ इस तरहे

Similar Posts