How to test website speed online
दोस्त हम इस आर्टिकल में देखेंगे की हम ऑनलाइन कितने तरीके से अपनी वेबसाइट की स्पीड की जांच कर सकते है (How to test website speed online) जब हम कोई वेबसाइट बना रहे है तो बहुत जरुरी है की उसकी स्पीड अच्छी हो ताकि कोई भी user website पर पहुंचे तो वेबसाइट उसके device में जल्द से जल्द load हो जाए और जो उसको चाहिए वो उसे मिल जाए
दोस्तों लेकिन अगर वेबसाइट load लेने में टाइम लगाती है तो बहुत जयादा chance होते है की user वेबसाइट को छोड़ कर कोई दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है इससे ना सिर्फ user loss होता बल्की गूगल में भी bounce rate Increase होने से वेबसाइट rank भी नहीं हो पाती | इस लिए इस लेख में हम आपको Bounce Rate के बारे में बताएँगे साथ ही ये बताएँगे की किन किन online tools की हेल्प से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को चेक कर सकते है |
Table Of Contents
bounce rate क्या है?
आप सोच रहे होंगे अब ये bounce rate क्या है | तो दोस्तों में आपको बता दू जब कोई google में कोई Keyword डाल कर अपनी query search करता है तो google उसके सामने बहुत सारे Result लेकर आता है | और मान लेते है की आपकी website भी उन results में आ गई और यूजर आपकी वेबसाइट पर क्लिक करता है इसके बाद अगर वेबसाइट अच्छे से load नहीं हो रही है या content उसके काम का नहीं मिलता है तो वो back button press कर देता है और वापस google search results पर पहुंच जाता है तो इससे आपका Bounce Rate बढ़ता है |
How to test website speed online
दोस्तों ये बहुत जरुरी है की आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी हो अगर आपकी website की स्पीड अच्छी है तो इससे आपकी website को जल्दी रैंक होने में मदद मिलेगी और वेबसाइट को speedup करने से पहले हमे पता होना चाहिए की अभी हमारी website की performance कैसी है इसलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से बारी बारी सभी online tools के बारे में बातएंगे जिससे आप अपनी website की speed चेक कर सक्ते है
google page insights क्या है
दोस्तों google page insights google का ही एक product है जिसकी हेल्प से आप अपनी वेबसाइट की speed/Performance और को जांच सकते है आइये देखते है कैसे
- सबसे पहले आपको google page insights पर जाना है इसे आप गूगल में सर्च भी कर सकते है
- इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के home page का link कॉपी काना है
- और google page insights के Box में डालना है और Analyze पर click करना है
- इसके बाद आपको Mobile/Desktop दोनों मोड में वेबसाइट की स्पीड और issue का पता चलेगा|
- इसकी details Expand view करके भी देख सकते है वेबसाइट issue को डिटेल्स में देख सकते है जैसा नीचे image में दे रखा है
Gtmetrix website speed test कैसे करें?
दोस्तो Gtmetrix website भी एक ऐसा ऑनलाइन tool है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को चेक कर सकते और सुधार कर सकते हैं ये website grade देने के साथ साथ आपकी website के बारे में बहुत सारी चीजों के बारे में बताती है जैसे website performance, website structure, LCP (largest content element), TBT (Time Blocking Time), CLS, Page matrix, Page Score, Page Size and Request count etc.
- इसके लिए आपको सबसे पहले gtmatrix की वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद अपने website URL को paste करना है और Enter दबाना है
- बस इतना करते ही आपके सामने आपकी website की सभी performance details आपके सामने आ जाएंगी और आप उनको एक एक करके resolve कर सकते है जैसा आप नीचे इमेज में देख सकते है कुछ इस तरह से आपको आपकी website की details आपको दिखेंगी।
हमे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपने कुछ सीखा होगा और ये जानकारी आपके काम आएगी ।