How to add meta description in WordPress
क्या आप जानते है की meta description आपकी वेबसाइट के लिए कितना जरुरी होता है? और क्या आप जानते है की इसे कैसे अपनी wordpress website में add करना है?
तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है की कैसे आप अपनी wordpress वेबसाइट में Meta Description add कर सकते हो (How to add meta description in WordPress website) और साथ ही ये कितना जरुरी होता है |
Table Of Contents
How to add meta description in WordPress?
अगर आप कोई SEO tool या webmaster दिखा रहा है की आपकी website में "Meta description too short" ये "Meta Description tag missing" etc. तो इसका मतलब है की आपने अपनी वेबसाइट में meta description को सही से नहीं डाल रखा है
Meta Description आपकी वेबसाइट में होना बहुत जरुरी है इसके देखते है कैसे add करना है आप step by step follow करो |
meta description को WordPress में कैसे ऐड करे?
- सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट में एक Home पेज add कर लो अगर नहीं कर रखा है तो
- उसके बाद आपको अपने Page Details में निचे आना है जहा कोई भी SEO tool install कर रखा होगा तो उसकी कुछ details आपको दिखाई देगी (अगर नहीं कर रखा है तो आप Rank Math को इनस्टॉल कर सकते हो)
- इसके बाद आपको edit snippet पर क्लिक करना है और Description में Description add करना है
- और साथ ही साथ आप वेबसाइट से related keyword को भी Focus Keyword वाले Colom में डालना है
- इसके बाद आपको home page के meta Description अपडेट करने के लिए पीछे बताये गए steps को करने के बाद उसके साथ meta Description को html में create करना होगा इसके लिए आप एक website tool का इस्तेमाल भी कर सकते है जो को आपके लिए ये फ्री में कर देगी SEOptimer
- और उसमे आपको अपनी वेबसाइट का Home title, keywords और Description डालना है और Generated Meta Tags पर क्लिक कर देना है और आपका Meta Description Tags Generated हो जायेगा| जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते है
- इसके बाद आपको कॉपी करना है और एक plugin install करना है जिसका नाम है "WPCode – Insert Headers and Footers + Custom Code Snippets"
- इसे active करने के बाद आप देखगे की ये आपकी वेबसाइट के dashboard के option में left side में दिखेगा Code Snippets उसमे आपको Header & Footer वाले Colom में जाना है
- इसके बाद आपने जो Meta Description copy किया है वो Header में Paste कर दो और Save Changes पर क्लिक करके सेव कर दो | कुछ ही टाइम बाद ये आपको सर्च रिजल्ट में भी दिखने लगेगा|
Meta Description website में होना क्यों जरुरी है?
Meta Description आपकी website में होना बहुत ही जयादा जरुरी है अगर आप चाहते हो की आपकी वेबसइट अच्छे से परफॉर्म करे अच्छे से सर्च रिजल्ट में आये तो इसका होना जरुरी है | और seo factor भी है इस लिए google और सभी SEO tools इसको recommend करते है |
Meta Description और Tags आपको अपनी वेबसाइट की SEO रैंकिंग में सुधार करने में मदद करते हैं। इसका मतलब है कि आपके पास अधिक ट्रैफ़िक, लीड और बिक्री में बढ़ोतरी। keyword और Description आपके पोस्ट और पेज की सामग्री के बारे में search engine को आपकी website के post और page के बारे में बताता है।
meta keyword और meta description HTML meta tag हैं। वे आपकी वेबसाइट के header का हिस्सा बनते हैं। ये यूजर को दिखाई नहीं देते है ये search engine के लिए होते है और ये बहुत आसान है अपनी post और page में डालना|
और एक प्रभावी meta description उपयोगकर्ताओं को आपके लेख पर क्लिक करने और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा। और हम जो जानते हैं वह यह है कि एक अच्छी click through rate का मतलब है कि Google आपकी article को अच्छी रैंक देगा।
आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काम आएगी