अपने Domain को Cloudflare से कैसे कनेक्ट करें (How to connect domain to Cloudflare)
दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे की हम अपने डोमेन को Cloudflare के साथ कैसे जोड़ सकते है (How to connect domain to Cloudflare) | इससे पहले हम जानेंगे की हमें अपने Domain को Cloudflare के साथ जोड़ने से क्या फायदा है |
Advantages of Cloudflare
Cloudflare को अपने domain से जोड़ने से काफी सारे फायदे है जैसे की
- अगर आपके पास Cloudflare अकाउंट है तो आपको (after connect domain to Cloudflare) अपना domain जोड़ने के बाद आपको SSL Certificate 🔒 की जरुरत नहीं पड़ेगी cloudflare की तरफ से आपके domain को free SSL certificate दी जायेगी
- आपकी website को अच्छी speed 🚅 मिलती हैं
- आपकी website को full protection 🔒 मिलती हैं hacker या किसी भी बाहरी छेड़छाड़ से
- आप Website cache का भी इस्तेमाल कर सकते है इससे आपकी वेबसाइट फास्ट हो जाती है
- और अगर आप इसका paid version इस्तेमाल करते है तो और भी फायदे आपको मिलते है लेकिन जो कोई भी अपनी शुरुआती दौर में है उसके लिए इसका फ्री version काफी है
How to connect domain to Cloudflare
आपको अपने domain को Cloudflare के साथ जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Cloudflare पर Register करना पड़ेगा |
- सबसे पहले आपको Cloudflare पर जाना है और अपनी email id का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट register करना है
- Add Site पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट का domain name डालना है और Add Site पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको plan सेलेक्ट करना है जिसे आप अभी फ्री को सेलेक्ट या इस्तेमाल कर सकते है
- इसके बाद DNS ओपन हो जायेगा जिसे आप जैसा चाहे बदल सकते है
- इसके बाद आपको continue पर click करना है आपको cloudflare की तरफ से servername मिलेंगे
- आपको अपने domain name का nameserver बदलना पड़ेगा
- आपको अपने domain के nameserver में जाना है और nameserver को Cloudflare's nameservers से बदलना है save करना है
- फिर Cloudflare में आकर Done, Check Nameserver पर click करना है
कुछ टाइम बाद आपका nameserver verify हो जायेगा और आपका डोमेन cloudflare से connect हो जायेगा और फिर इसके बाद आपको सिर्फ कुछ basic settings करना है आपको बस SSL, cache etc को on करना है | और इसके बाद आप देखोगे की आपकी website ssl secure हो गई है और फ़ास्ट भी इसके साथ साथ full safe.